नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और लोगों से शासन द्वारा जारी गाइललाइन का पालन सुनिश्चित कराने दिशा निर्देश दिए हैं, जिसके तहत कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर गोटेगांव में पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने 118 लोगों पर 7 हजार 410 रुपए का जुर्माना लगाया है.
नरसिंहपुर: कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर 118 लोगों पर लगा लगभग साढ़े सात हजार का जुर्माना - Fines for not following the guidelines in Narsinghpur
नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशन पर गोटेगांव में राजस्व पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं करने और मास्क नहीं पहनने वाले 118 लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है.
narsinghpur
टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 26 लोगों के विरुद्ध 2600 का जुर्माना लगाया, इसी के तहत बगैर मास्क के मिलने पर 92 लोगों पर 4 हजार 810 रुपए का जुर्माना लगाया है. ऐसे कुल 118 लोगों पर साढ़े सात हजार तक का जुर्माना लगाया गया है. इस दौरान एक मास्क और अनेक जिंदगी अभियान के तहत लोगों को 150 फेस मास्क का वितरण किया गया है.