मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डीआरआइ को मिली बड़ी कामयाबी,करोड़ों रुपए की चरस जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

डीआरआइ ने नरसिंहपुर पुलिस की मदद से 117 किलो चरस की खेप नरसिंहपुर हाइवे पर पकड़ी है, जिसके कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

117 kg hashish recovered in narsinghpur
10 करोड़ की 117 किलो हशीश बरामद

By

Published : Oct 8, 2020, 9:05 PM IST

नरसिंहपुर।डीआरआइ इंदौर और डीआरआइ भोपाल ने नरसिंहपुर पुलिस की मदद से 117 किलो हशीश (चरस) की खेप नरसिंहपुर हाइवे पर पकड़ी है. दिन और रात में चले इस ऑपरेशन में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली रेनो डस्टर और टाटा जिस्ट से यह नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. पुलिस ने मामले में तस्कर गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

10 करोड़ की 117 किलो हशीश बरामद

तस्करों से दो गाड़ियां जब्त की गई हैं, जिसमें छिपा कर चरस हशीश को नेपाल बार्डर से तमिलनाडू ले जाया जा रहा था. इंदौर नार्कोटिक्स और नरसिंहपुर पुलिस की संयुक्त कार्ररवाई में नेशनल हाइवे से आरोपियों को गिरफ़्तार किया. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहा से आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. गिरफ्तार सांत आरोपियों में से चार आरोपी तमिलनाडु और तीन आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं.

जब्त की गई 117 किलो हशीश की कीमत तकरीबन 10 करोड़ बताई जा रही है. मामला अंतरराष्ट्रीय तस्करी से जुड़ा है. इसलिए आरोपियों कि पहचान फिलहाल पुलिस छिपाए हुए हैं. नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले इस तरह के गिरोह को पकड़ा गया हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details