मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: कोरोना मरीज के संपर्क में आए 11 पंडितों समेत नाई को किया गया क्वॉरेंटाइन - Ashirwad Marriage Garden Suatala

कोरोना मरीज के संपर्क में आए 11 पंडितों समेत नाई को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये सभी अस्थी विसर्जन करने आए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे. पढ़िए पूरी खबर..

narsinghpur
नरसिंहपुर

By

Published : May 14, 2020, 11:27 PM IST

नरसिंहपुर। कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले 11 पंडितों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा एक नाई को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रखा गया है. ये सभी सागर के कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे. सागर के सदर में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव पिछले दिनों अस्थियां लेकर बरमान आए थे. यहां से जाने के बाद उनकी कोरोना जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने सागर के कोरोना मरीज से फोन पर बात की है. इस दौरान मरीज ने एसडीएम को बताया कि वे किसी के संपर्क में नहीं आए हैं. इसके बाद भी एहतियातन के दौरान पर 11 पंडितों समेत एक नाई को भी क्वॉरेंटाइऩ किया गया है.

सदर क्षेत्र के कोरोना मरीज ने बताया कि वे नर्मदा में अस्थि विसर्जन करने आए थे. इस दौरान उन्होंने एक अपरिचित बाबा को नकद रुपए दान किए थे, जिसकी प्रशासन द्वारा तलाश की जा रही है. इसे लेकर मुनादी भी कराई गई है. एहतियात के तौर पर प्रतिबंध होने के बाद भी बरमान में अस्थि विसर्जन का कार्य करने वाले 11 पंडित और नाई क्वॉरेंटाइन किए गए हैं, जिन्हें आशीर्वाद मैरिज गार्डन सुआतला में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details