मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top 10 @ 11AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - 11 am madhya pradesh top ten news

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

11 am madhya pradesh top ten news on etv bharat
11 am madhya pradesh top ten news on etv bharat

By

Published : Jul 27, 2022, 11:00 AM IST

khandwa Sisters Suicide Case: खंडवा में एक साथ फांसी के फंदे पर झूली तीन सगी बहनें, पारिवारिक विवाद की आशंका

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से चौंका देने वाली घटना सामने आई है. कोटाघट गांव में तीन सगी बहनें एक साथ फांसी के फंदे पर झूल गईं. तीनों बहनों की आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की वजह पता चलेगी

Bhopal Youth Congress Protest: सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध, कांग्रेस ने भोपाल में ED दफ्तर के बाहर लगाया बीजेपी कार्यालय का बैनर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश हुईं. ईडी ने सोनिया गांधी से दो चरणों में लंबी पूछताछ की. उधर, इस पूछताछ के विरोध में यूथ कांग्रेस ने भोपाल के ईडी दफ्तर के बाहर लगाया बीजेपी कार्यालय का फ्लेक्स.

Congress Mission 2023: भाजपा को पटखनी देने के लिए भाजपा का ही हथियार अपनायेगी कांग्रेस, पढ़िए कैसे

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 2023 के चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसे लिए कांग्रेस ने भाजपा की तर्ज पर अपनी पार्टी के प्रवक्ता और कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सक्रिय रहने को कहा है. सोशल मीडिया में कैंपेन के मामले में देश में भाजपा से आगे कोई नहीं है. (Congress Mission 2023)

Burhanpur Hospital Fund Scam: कबाड़ से खुला कोरोना काल में 12 करोड़ की बंदरबांट का राज, 13 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में कोरोना काल में दिये गये फंड की रकम का जिला अस्पताल द्वारा गबन किये जाने का खुलासा हुआ है. इसमें अस्पताल के चिकित्सक, यू ट्यूबर पत्रकार, नेता और दूसरे अन्य कर्मचारी शामिल थे जिन्होंने फर्जी कंपनियां बनाई थी. इन लोगों ने कोरोना महमारी के लिए आई रकम और रोगी कल्याण समिति के पैसे को अपने बैंक खातों में जमा करवा लिया.

Sheopur Unknown Disease: श्योपुर जिले में अज्ञात बीमारी से 20 लोग बीमार, ट्यूब के सहारे नाला पार कर अस्पताल पहुंच रहे मरीज

श्योपुर जिले के झार बड़ौदा गांव में अज्ञात बीमारी की दस्तक के बाद उल्टी, दस्त, बुखार से 20 लोग बीमार हो गए. लेकिन मरीजों को गांव में इलाज मुहैया कराया जाना तो दूर उन्हें नाला पार कराने के लिए भी प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही. ग्रामीणों को ट्यूब के सहारे बरसाती नालों को पार करके अस्पताल तक पहुंचना पड़ रहा है. उधर विजयपुर बीएमओ (Block Medical Officer) ने सफाई देते हुए कहा है कि गांव में बीमारी फैलने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग टीमें भेजी गई हैं.

Jabalpur EOW Action: तहसीलदार, पटवारी सहित 8 लोगों पर शिकंजा, आदिवासियों की जमीन हड़पने के मामले में EOW ने दर्ज की FIR

मध्य प्रदेश में आदिवासियों को दी गई शासकीय जमीन के दस्तावेजों में हेर-फेर कर शासन को गुमराह करते हुए जमीनों को कम दाम में खरीदने-बेचने का खेल जमकर चल रहा है. इसी सिलसिले में जबलपुर EOW ने सतना जिले में पदस्थ तत्कालीन तीन तहसीलदार और 4 पटवारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. आरोपियों ने आदिवासियों को शासन से मिली 54 एकड़ जमीन को मामूली दाम पर टॉप ग्रेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि रमेश सिंह को लाभ पहुंचाने के लिए हस्तांतरित की थी.

Bhopal Mandi Rate: 6000 रुपये ​प्रति क्विंटल के पार हुआ ऊटी लहसुन का भाव, जानिये करोंद मंडी में अनाज और सब्जियों का रेट

जानिए भोपाल की करोंद मंडी में बुधवार को क्या है अनाज का भाव और सब्जियों के थोक मंडी रेट.

Today Gold Silver rates in MP: सोने-चांदी के ​दामों में आई गिरावट, जानिए आज का भाव

मध्य प्रदेश में बुधवार को सोने-चांदी के दाम में मामूली बदलाव हुआ है. आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 49,850 रुपये है, वहीं चांदी का दाम 60,800 रुपये प्रति किलोग्राम है.

Apeksha MRS MP: भोपाल की अपेक्षा के सिर सजा मिसेज एमपी का खिताब, कहा-परिवार का सहयोग हर काम के लिए जरूरी

भोपाल की अपेक्षा डबराल ने मिसेज एमपी का खिताब अपने नाम किया है. इसे संयोग ही कहेंगे की अपेक्षा ने किसी कॉन्टेस्ट में पहली बार हिस्सा लिया और पहली ही बार में यह उपलब्धि हासिल कर ली. अपेक्षा कहती हैं कि परिवार के साथ एक महिला और नारी हर वो काम कर सकती है जिसे वह करना चाहे. लेकिन उसमें परिवार का सहयोग जरूरी है. अपेक्षा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की

उज्जैन में बाबा महाकाल का हुआ अद्भुत श्रृंगार, भगवान ने श्री गणेश जी का रूप धरा

बुधवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान ने श्री गणेश जी का रूप धरा और मस्तक पर त्रिशूल व चांदी का त्रिमुण्ड धारण किया. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details