नरसिंहपुर। बुरी आदतें अक्सर इंसान को अपराधी भी बना देती हैं, ऐसा ही कुछ नरसिंहपुर के गाडरवारा में देखने को मिल रहा है, जहां एक पढ़े-लिखे युवक को जुए-सट्टे की बुरी लत लगी तो वह एक शातिर बाइक चोर बन गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 3 दर्जन बाइकें बरामद की गई हैं.
सट्टे के बुरे शौक ने किया कंगाल, कर्ज उतारने के चोर बना शिशुपाल गिरफ्तार - क्राइम समाचार
नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया जो जुये की लच में कर्जदार हो गया और फिर इसे चुकाने के लिये शातिर चोर बन गया. पुलिस ने आरोपी शिशुपाल गुर्जर से 3 दर्जन बाइक बरामद की हैं.
आरोपी शिशुपाल गुर्जर के मुताबिक वह जुए सट्टे में हारते हुए बेहद कर्जदार हो गया और उसने अपना कर्ज चुकाने और अपनी लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करना शुरू कर दिया. आरोपी ने अपना नेटवर्क नरसिंहपुर शहर और आस-पास के जिलों में भी फैला लिया. शातिर शिशुपाल ने यह सारी बातें गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में बताईं.
पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 3 दर्जन बाइक बरामद की हैं, जो कि नरसिंहपुर सहित कई अन्य जिलों से चुराई गई थीं. आरोपी इतना शातिर था कि पलक झपकते ही लोगों की बाइक चुराकर रफू चक्कर हो जाता था. पुलिस ने शिशुपाल के के साथ-साथ 9 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है, जो इससे बाइक खरीदा करते थे. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि आरोपी का नेटवर्क कई जिलों में फैला था, इसकी गिरफ्तारी कई और खुलासे भी कर सकती है.