मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर की कोरोना फाइटर ANM जाएंगी इंदौर - आमगांवबड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

इंदौर इस समय कोरोना का हॉटस्पाट बन चुका है, इसी के चलते नरसिंहपुर से 10 एएनएम को इंदौर भेजा जा रहा है.

Meena koshti of Narsinghpur will go to Indore as Corona fighter
इंदौर जाएंगी नरसिंहपुर की मीना कोष्टी

By

Published : Apr 23, 2020, 7:53 PM IST

नरसिंहपुर। कोविड-19 से लड़ने के लिए लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता लगातार अपने कर्त्तव्य पर डटे हैं. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का हॉटस्पाट बन चुका है.

इन विषम परिस्थितियों में इंदौर में सेवाएं देने के लिए जिले से 10 एएनएम को भेजा जा रहा है. जिसमें से आमगां बड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एएनएम मीना कोष्टी की भी ड्यूटी लगाई गई है. सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल ने बताया कि एएनएम कोष्टी ने ड्यूटी लगाने के पूर्व ही कह दिया था कि इस प्रकार की विषम परिस्थितियों में वो कोरोना मरीजों के उपचार करने के लिए तैयार हैं.

आवश्यकता पड़ने पर उनकी ड्यूटी लगाई जाए. स्वयं को आगे आकर कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सेवाएं देने के लिए एएनएम कोष्टी ने जो हौसला दिखाया है, वो काबिले तारीफ है. गुरूवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, सीएमएचओ डॉ. एनयू खान, सीएस डॉ अनीता अग्रवाल द्वारा उनकी इस निष्ठा व लगन के लिए बधाई देकर सम्मान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details