मुरैना। जल संवर्धन योजना के तहत किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला पंचायत को वर्ष 2019 के लिए भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है, तो वहीं बायोडायवर्सिटी के क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला पंचायत के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है.
जल संवर्धन और बायोडायवर्सिटी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला पंचायत पुरस्कृत - क्षीरसागर योजना
जिला पंचायत ने जल संवर्धन और बायोडायवर्सिटी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसको लेकर उन्हें पुरस्कृत किया गया है. इसके साथ ही सराहना कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरुण भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि जैव विविधता संरक्षण के लिए वर्ष 2017-2018 में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही प्रशस्ति पत्र जिला पंचायत को दिया गया है.
इसी तरह क्षीरसागर योजना के तहत जल संवर्धन के लिए किए गए विभिन्न कार्यों के लिए जिला पंचायत की सराहना की गई है. जिला पंचायत द्वारा किए गए कार्यों का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग और केंद्र सरकार की निरीक्षण दल द्वारा किया गया. संयुक्त सर्वे में क्षीरसागर योजना के तहत किए गए कार्यों के सकारात्मक परिणाम मिले. इसके अलावा गिरते भू-जल स्तर को नियंत्रण करने में यह कार्य सार्थक सिद्ध हुए. विभिन्न विभागों द्वारा किए गए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने जिला पंचायत को वर्ष 2019-20 के लिए पुरस्कृत किया है.