मुरैना।जिले के सरायछौला थाना क्षेत्र के मैथाना गांव में आठ दिन पहले एक युवक को गोली लगने के मामले में सरायछौला थाना पुलिस ने चार लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था. ये मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. चार दिन पहले क्षत्रिय महासभा ने एसपी ऑफिस का घेराव कर एफआईआर में निर्देश लोगों के नाम लिखने की शिकायत करते हुए, आंदोलन की चेतावनी दी थी. अब शुक्रवार को इसी मामले में युवा गुर्जर महासभा ने लोगों के साथ मिलकर एसपी ऑफिस का घेराव कर एसपी अनुराग सजानिया को ज्ञापन दिया. जिसमें चार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
हत्या के प्रयास के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी मांग यह भी पढ़िए:- गोली चलाने के मामला में आरोपियों पर मामला दर्ज, क्षत्रिय समाज ने किया विरोध
यह है पूरा मामला
10 दिसंबर को मैंथाना गांव में मायाराम गुर्जर पर चार लोगों ने गोली मारकर जानलेवा हमला किया था. घायल माया राम गुर्जर अभी भी अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच संघर्ष कर रहा है, और जानलेवा हमला करने वाले आरोपी दीवान सिंह परमार, भीम सिंह परमार, महेश परमार और रामप्रवेश परमार जो कि बेखौफ घूम रहे हैं. ये सभी आरोपी महिचन्दपुर गांव के अर्जुन का पुरा के रहने वाले हैं. गुर्जर विकास संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि 7 दिन में अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो गुर्जर समाज पहले सराय छौला थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेगा. उसके बाद नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया जाएगा. आंदोलन पूरे जिलेभर के बाद प्रदेश स्तर पर किया जाएगा.