मुरैना :जिले के जौरा थाना क्षेत्र के भटपुरा के पास बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठे नीलेश गोयल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नीलेश का दोस्त गंभीर घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि नीलेश अपनी सगी बहन की शादी में दोस्त के साथ मुरैना से बाइक से कैलारस जा रहा था. क्योंकि लड़के वाले कैलारस के रहने वाले हैं. नीलेश के परिजन लड़की की शादी कैलारस जाकर कर रहे थे. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
बहन की शादी में जाने के लिए बस छूटी, फिर दोस्त के साथ बाइक पर निकला...रास्ते में दर्दनाक मौत - मुरैना रोड एक्सीडेंट
मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र के भटपुरा के पास बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठे नीलेश गोयल की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अपनी बहन की शादी में शामिल होने जा रहा था.
मृतक की बहन की शादी थी
दरअसल मुरैना निवासी नीलेश गोयल की बहन की शादी थी, पूरा परिवार बस से कैलारस पहुंच गया था. जबकि भाई नीलेश रह गया था, शाम को नीलेश अपने दोस्त प्रांशुल वर्मा के साथ बाइक से कैलारस के लिए निकला।जब नीलेश जौरा रोड पर भटपुरा के पास से गुजर रहे थे. तभी कैलारस की तरफ से आ रही बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोर से थी की मौके पर ही नीलेश की मौत हो गई और उसका दोस्त प्रांशुल घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्रांशुल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया. इधर टक्कर मारने के बाद चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नीलेश के परिजनों को सूचना की. नीलेश की मौत की खबर सुनकर शादी का माहौल पूरा मातम में बदल गया. इधर पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.