मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैनाः अल्मोड़ा गांव में 'आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम' का आयोजन, ग्रामीणों लाखों के विकास कार्यों की सौगात - Your government at your door

मुरैना जिले के अल्मोड़ा गांव में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को 32 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात दी गई.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

By

Published : Nov 9, 2019, 11:00 AM IST

मुरैना।जिले के अम्बाह जनपद के अल्मोड़ा गांव में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के जरिए हितग्राहियों को 32 लाख की योजनाओं की सौगात दी गई. जबकि कार्यक्रम में कई लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया.

आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम' का आयोजन

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस विधायक कमलेश जाटव ने हितग्राहियों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में उनकी सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. विधायक ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

कार्यक्रम में ग्रामीणों को विकास के लिए 32 लाख की योजनाओं की घोषणाएं की गई तो छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई. इसके अलावा दिव्यांगों को भी को ट्राई साइकिल और धन राशि वितरण की गई. कार्यक्रम में विधायक कमलेश जाटव समेत जिले की कलेक्टर प्रियंका दास, जनपद सीईओ और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details