मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दोस्ती में धोखा! युवक ने महज 30 हजार के लिए दोस्त पर चलाई गोली, 6 महीने पहले लिया था उधार - 30 हजार रुपए के लिए मारी गोली

आरोपी लोकेंद्र ने आसू से 6 महीने पहले 30 हजार रुपए उधार लिए थे. उधारी के 30 हजार रुपए मांगने पर लोकेंद्र ने उसे गणेशपुरा की फूटी पुलिया पर बुलाया और उस पर गोली चला दी.

दोस्ती में धोखा!
दोस्ती में धोखा!

By

Published : Jun 14, 2021, 10:48 PM IST

मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा इलाके में रविवार रात उधारी के 30 हजार रुपए मांगने पर एक युवक को उसी के दोस्त ने गोली मार दी. यह घटना मुरैना विधायक के घर के पास फूटी पुलिया की है. घायल की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

  • 6 महीने पहले लिए थे 30 हजार

शिकायतकर्ता आसू गुर्जर ने बताया कि इमलिया गांव का लोकेंद्र छावई उसका दोस्त है. लोकेंद्र ने उससे 6 महीने पहले 30 हजार रुपए उधार लिए थे. उधारी के 30 हजार रुपए मांगने पर लोकेंद्र ने उसे गणेशपुरा की फूटी पुलिया पर बुलाया, लेकिन जब उसने वहां पहुंचकर लोकेंद्र से अपने रुपए मांगे तो लोकेंद्र ने कट्टा निकालकर उस पर गोली चला दी. गोली आसू के बाएं कंधे के पास हाथ में लगी. फिलहाल आसू मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती है.

सरकार का हाईकोर्ट में हलफनामा, प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुए एक भी मौत

  • 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आसू ने आगे बताया कि आरोपी लोकेंद्र को सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक कुलदीप सिंह गुर्जर अपनी बाइक से लेकर आया था. जब लोकेंद्र ने उसके ऊपर गोली चलाई तो आरक्षक कुलदीप लोकेंद्र को बाइक पर बैठाकर भाग निकला था. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर लोकेंद्र गुर्जर समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह का कहना है कि आरक्षक के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details