मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा इलाके में रविवार रात उधारी के 30 हजार रुपए मांगने पर एक युवक को उसी के दोस्त ने गोली मार दी. यह घटना मुरैना विधायक के घर के पास फूटी पुलिया की है. घायल की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
- 6 महीने पहले लिए थे 30 हजार
शिकायतकर्ता आसू गुर्जर ने बताया कि इमलिया गांव का लोकेंद्र छावई उसका दोस्त है. लोकेंद्र ने उससे 6 महीने पहले 30 हजार रुपए उधार लिए थे. उधारी के 30 हजार रुपए मांगने पर लोकेंद्र ने उसे गणेशपुरा की फूटी पुलिया पर बुलाया, लेकिन जब उसने वहां पहुंचकर लोकेंद्र से अपने रुपए मांगे तो लोकेंद्र ने कट्टा निकालकर उस पर गोली चला दी. गोली आसू के बाएं कंधे के पास हाथ में लगी. फिलहाल आसू मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती है.