मुरैना। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में आने वाले रायपुर में नहर से साइड से गुजर रहे युवक की स्कूटी फिसलने से वह नहर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. एलएनटी पर काम करने के बाद अपनी ऑफिस के लिए स्कूटी पर सवार होकर बद्रेंटा नहर की पुलिया पर बैलेंस बिगड़ने के कारण नहर में जा गिरे, और इसी वजह से उनकी मौत हो गई.
स्कूटी फिसलने से नहर में गिरा युवक, मौत - Rampur police station area
मुरैना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में आने वाले रायपुर में नहर से साइड से गुजर रहे युवक की स्कूटी फिसलने और नहर में गिरने से उसकी मौत हो गई.
स्कूटी फिसलने से नहर में गिरा युवक
सूचना मिलने पर सबलगढ़ थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अशोक शर्मा मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर रवाना हो गए. वहीं कैलारस थाना प्रभारी प्रताप लोधी भी मौके पर पहुंचे लेकिन नहर का भहाव अधिक होने के कारण मृतक की लाश रात्रि तक नहीं निकाली जा सकी. मुरैना कलेक्टर द्वारा जानकारी मिलने पर नहर रात को बंद करने के आदेश दिए गए, सुबह गोताखोरों की मदद से मृतक की तलाश की जा रही हैं.