मुरैना। बिजली के खंभे पर चढ़कर विद्युत लाइन का काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने संबंधित ठेकेदार को लापरवाह मानते हुए उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की, लेकिन पुलिस के केस दर्ज न करने से लोग आक्रोशित हो गए. वहीं ममाला दर्ज न होने से गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम करने करने लगे. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक थाना सुमावली के ग्राम पहवाली का रहने वाला 45 साल के छोटे सिंह शहर के विक्रम नगर में विद्युत पोल की शिफ्टिंग कार्य में मजदूरी करता था. परिजनों का कहना है कि ठेकेदार ने छोटे सिंह को लाइन खींचने के लिए खंभे पर चढ़ाया था. तभी ठेकेदार ने लाइन का काम पूरा हुए बिना विद्युत सप्लाई चालू करा दी, जिसके कारण करंट लगने से छोटे सिंह की मौत हो गई.