मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरसेटी से 50 महिलाओं ने लिया एक माह का प्रशिक्षण, कहा- रोजगार स्थापित करने में मिलेगी मदद - आरसेंटी संस्था ने

मुरैना में महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए आरसेटी संस्था का एक महीने से जारी प्रशिक्षण का समापन हो गया, जिसमें करीब 50 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया.

आर सेंटी से 50 महिलाओं ने लिया एक माह का प्रशिक्षण

By

Published : Oct 23, 2019, 3:02 AM IST

मुरैना। आरसेटी ने जिले की 50 महिलाओं के स्वरोजगार के लिए एक माह का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण शिविर के समापन पर महिलाओं ने इस प्रशिक्षण से आत्म निर्भर और स्वावलंबी बनने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण ले रहीं कैलारस की सोनल शर्मा ने बताया कि लीड बैंक के मार्गदर्शन ने शिविर को और बेहतर बना दिया है, लीडबैंक के क्षेत्रीय महा-प्रबंधक ने सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये हैं.

महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण

लीड बैंक के क्षेत्रीय महा प्रबंधक ने समापन शिविर में कहा कि आरसेटी से दिये जाने वाले कई प्रकार के प्रशिक्षण बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में सार्थक सिद्ध हो रहे है. ये महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर, सिलाई-कढ़ाई, पेंटिंग सहित कई प्रकार के ट्रेनिंग कैम्प आयोजित करता है, इसके अलावा पशु पालन , मधुमक्खी पालन मशरूम उत्पादन आदि के लिए भी ट्रेनिंग देता है.


आरसेटी के प्रशिक्षण के अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सभी महिलाओं को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए जरूरत के मुताबिक बैंक से ऋण लेने की प्रक्रिया भी बताई, जिसे महिलाओं ने समझा और समय पर इसका उपयोग करने लिए लीड बैंक के प्रयासों की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details