मुरैना। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बनाए गए स्व-सहायता समूह उन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहे हैं, जो महिलाएं बिना कार्य के अपने घर बैठकर कीमती समय को व्यर्थ कर रहीं थीं. कैलारस विकासखंड के ग्राम निरार में जय मां सरस्वती स्व-सहायता समूह ने 12 महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें स्वावलम्बी बनाया. ये महिलाएं प्रतिदिन 190 रूपए कमाती हैं.
12 महिलाओं को मिल रहा रोजगार
कैलारस विकासखंड के ग्राम निरार में जय मां सरस्वती स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष रीना धाकड़ ने बताया कि, गांव में महिलाएं रोजगार से जोड़ने के लिए मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से एक जय मां सरस्वती समूह का गठन किया. इस समूह में प्रति सप्ताह 12 महिलाओं से 20-20 रूपए जमा करके 21 हजार 890 रूपए इकट्ठे किए. इस राशि को समूह के नाम से बैंक में खाता खोलकर जमा करा दिया.