मुरैना। देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजीटिव की संख्या करीब साढ़े चार हजार के पास पहुंच गई है. वहीं मुरैना जिले की अम्बाह तहसील में एक गर्भवती महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. लोलकी गांव की रहने वाली इस गर्भवती महिला का इलाज ग्वालियर के अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गर्भवती महिला के परिवार के लोगों के सैंपल भी लिए हैं. इसके साथ ही महिला का इलाज करने वाले अम्बाह और जिला अस्पताल के स्टाफ नर्सों का भी सैंपल लिया जाएगा.
इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. डिलीवरी कराने आई इस महिला का बच्चा इलाज के दौरान ग्वालियर अस्पताल में मृत हो गया है. अम्बाह, मुरैना के साथ साथ ग्वालियर अस्पताल में भी हड़कंप मच गया है. इन सभी अस्पतालों के स्टाफ को कवारेंटन किया जाएगा. इससे पहले भी मुरैना अस्पताल की दो नर्सें कोरोना पॉजिटिव निकली थीं. इस मामले के बाद नर्सों के लिए टेंशन बढ़ गई है.