मुरैना।जिले के छत्त का पुरा गाँव की वृद्ध महिला मीरा बाई ने बीती 7 जून 2022 को पुलिस को रिपोर्ट की थी कि कि उसका बेटा विश्वनाथ सखवार करीब दो साल से घर नहीं आया है. कुछ समय पहले तक रिश्तेदारों और गांव वालों के पास फोन कॉल भी आ जाते थे, लेकिन अब सब कुछ बंद है. पुलिस ने इसके आधार पर गुमशुदगी दर्ज की और मामले की अपने तरीके से विवेचना प्रारंभ की.
साइबर सेल की मदद से खुला राज :पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली तो मृतक का मोबाइल चालू मिला और उसकी लोकेशन मुरैना में ही होना पाया गया. जब कॉल डिटेल निकाली तो उसकी अपनी बहन से बात होना पाया गया. बहन से पूछताछ में उसने बताया कि उसके भाई विश्वनाथ के नाम से उसके पास एक कॉल आया था लेकिन बातचीत में आवाज उसकी नहीं लगने पर काट दिया था. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल को और सक्रिय किया. इस दौरान छानबीन में सामने आया कि मृतक की पत्नी को उसके ही गांव के अरविंद सखवार के साथ कई बार देखा गया है. अरविंद के नाम की मोबाइल सिम जिस फोन में उपयोग की गई थी. उसका एमआई नंबर एक ही था. संदेह पुख्ता होने पर अरविंद और विश्वनाथ की पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की तो चैंकाने वाले तथ्य सामने आए.