मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहेज प्रताड़ना के चलते गई महिला की जान,परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - dowry killed news

महिला की ससुरालवालों ने डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा है कि वो लोग आए दिन दहेज की मांग करते थे और महिला से मारपीट करते थे.

पुलिस से शिकायत करते महिला के घर वाले

By

Published : Aug 3, 2019, 11:32 PM IST

मुरैना। पोरसा तहसील में दहेज प्रताडना के बाद महिला की हत्या का मामला सामने आया है. 23 साल की महिला के ससुराल वालों ने उसे डंडे से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी. छत से गिरने का हवाला देकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मामला संदिग्ध लगने पर महुआ थाना में मामला दर्ज किया गया.

दहेज प्रताडना के चलते महिला की मौत

झांसी की रहने वाली महिला का मुरैना के पोरसा तहसील ग्राम खुर्द गौतम के साथ डेढ़ साल पहले महिला की शादी गौतम सखवार से हुई थी. जो दहेज के नाम पर आए दिन महिला से मारपीट करता था. 2 अगस्त रात के दरमियान गौतम ने पत्नी को लाठी और डंडों से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस से बचने के लिए गौतम ने छत से गिरने का हवाला देकर महिला को लेकर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. तभी शव को देख कर संदिग्ध परिस्थितियों में तुरंत संबंधित महुआ थाने को सूचना दी.

पुलिस की सूचना मृतका के परिवार वाले पोरसा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. परिजनों का कहना था की उनकी बेटी का पति दहेज ना देने पर उसके साथ कई महीनों से मारपीट कर रहा था. जब से शादी हुई थी तभी से मोटरसाइकिल की मांग करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details