मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहेज के लिए नवविवाहिता को किया आग के हवाले, पुलिस ने शुरू की जांच - मुरैना क्राइम न्यूज

मुरैना के महुआ थाना अंतर्गत दहेज प्रताणना का एक मामला सामने आया है, जहां ससुर और देवर पर दहेज के लिए आग लगाने का आरोप लगा है.

Woman burnt for dowry in Morena
दहेज के लिए युवती को जलाया

By

Published : Feb 9, 2020, 5:46 PM IST

मुरैना।जिले के महुआ थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जहां ससुर और देवर पर दहेज के लिए आग लगाने का आरोप लगा है. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस भी मामले की शिकायत मिलते ही बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

दहेज के लिए युवती को जलाया

गंभीर रूप से झुलसी युवती ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि पति और देवर ने मारपीट के बाद उसे आग लगा दी और घायल अवस्था में मायके में घर के सामने छोड़कर भाग गए. वहीं मामले में महुआ थाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पीड़िता की शादी 12 मई 2019 को हूई थी, तभी से उसके ससुराल वाले उस पर 3 लाख से अधिक रुपए लाने के लिए दबाव डालते थे. शनिवार रात जब उन्होंने पीड़िता को प्रताड़ित करना शुरू किया, उसी दौरान देवर ने उसकी साड़ी में आग लगा दी, जिसके बाद वहां काफी लोग आ गए, तो उन्होंने आग बुझा कर उसके मायके छोड़ आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details