मुरैना। भीतनबाड़ा गांव में एक दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है.जहां एक मां ने पहले 2 साल के बेटे को जहर खिलाकर मार डाला. यही नहीं इसके बाद मां ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मां ने पहले 2 साल के बेटे को खिलाया जहर, फिर की खुदकुशी - बीएमओ शोभाराम मिश्र
मुरैना में पहले महिला ने बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर उसके बाद खुद जहर खा लिया. हालत गंभीर होने की वजह से दोनों की मौत हो गई.
भीतनबाड़ा गांव के निवासी दिनेश बघेल की पत्नी पिंकी ने बेटे सौरभ को जहरीला पदार्थ खिलाया. इसके बाद खुद भी जहर खा लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई. परिजनों ने तत्काल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने कैलारस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई थी. इस मामले में जहर खाने की वजह सामने नहीं आई है.
बीएमओ शोभाराम मिश्र ने बताया कि महिला और बेटे ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई.