मुरैना(Morena)। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला सहित 60 से अधिक बकरियों की मौत हो गई. इसके साथ ही दो महिलाएं सहित 4 लोग घायल हो गए हैं.जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है रेल पटरियों के बगल से महिलाएं और बच्चे बकरियां चराने के लिए बीहड़ की तरफ जा रही थी. उसी समय तेज रफ्तार में आगरा से भोपाल की तरफ जा रही संपर्क क्रांति आने के कारण सभी बकरियां पटरियों पर दौड़ने लगी.बकरियों को बचाने के चक्कर में एक बुजुर्ग महिला सहित 60 से अधिक बकरियों की मौत हो गई है और दो महिलाएं सहित दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रेन की चपेट में आने से 60 से अधिक बकरियों सहित एक महिला की मौत
काशीपुर नई बस्ती निवासी श्रीकृष्ण खटीक की पत्नी 60 वर्षीय भूरी बाई खटीक आज शनिवार की सुबह उर्मिला खटीक,प्रेमा खटीक और 12 - 12 वर्षीय जानकी और उमा बच्ची के साथ बकरियां चराने निकली थी.ये बकरियों को चराते हुए छोटी लालौर फाटक से होते हुए रेलवे ट्रेक के किनारे-किनारे दो किलो मीटर दूर धौलपुर की ओर चली गई.दोपहर करीब 2 बजे करीब रेलवे ट्रेक पर बनी पुलिया से होकर बकरियों को निकाल रही थी,तभी धौलपुर की ओर से आ रही दिल्ली-तमिलनान्डू संपर्क क्रांति ट्रेन आ रही थी.
विधायक के नन्हें पोते ने की शानदार TV डिबेट, क्या आपने देखा मासूम का ये क्यूट VIDEO