मुरैना। जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र के अम्बाह रोड के पास एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया. दरसल गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिसके चलते उसमें बैठे पिता-पुत्र ट्रैक्टर के नीचे दब गए, वहीं जैसी ही आसपास मौजूद लोगों ने ट्रॉली पलटती देखी वैसी ही लोगों ने ट्रॉली को काफी मशक्कत के बाद ट्रॉली को सीधा किया और उसके नीचे दबे पिता-पुत्र को निकाला. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 से दोनों पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया गया.
गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, पिता-पुत्र को निकाला बाहर, बड़ा हादसा टला - Morena's Basaiya Police Station Area
जिले के बसैया थाना क्षेत्र के अम्बाह रोड के पास गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. जिसमें बैठे पिता-पुत्र नीचे दब गए. राहगीरों की मदद से दोनों को निकाला गया और इलाज जारी है.
![गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, पिता-पुत्र को निकाला बाहर, बड़ा हादसा टला Wheat trolley overturned in morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7291325-795-7291325-1590060553563.jpg)
बराहना गांव निवासी शिशुपाल और पुत्र शैलेन्द्र सिकरवार दोनों टैक्टर ट्रॉली से गेहूं बेचने के लिए जिगनी गांव स्थित खरीदी केंद्र पर जा रहे थे. तभी माता बसैया थाना क्षेत्र के अम्बाह मुरैना रोड पर केंद्रीय विद्यालय के पास मवेशी आ गए. जिस पर ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया, और गेहूं से भरी टैक्टर ट्रॉली पलट गई जिससे उसपर बैठे पिता-पुत्र दोनों नीचे दब गए.
सड़क पर टैक्टर ट्रॉली को पलटते देख सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने एकत्रित होकर काफी मशक्कत की. जिसके बाद ट्रॉली को सीधा कर के नीचे दबे पिता पुत्र को निकाला. वहीं दोनों घायल पिता-पुत्र को 100 डायल की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों का इलाज जारी है वही गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.