मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नैरो गेज रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, ग्वालियर श्योपुर आने जाने वाली ट्रेनें रद्द - रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया

ग्वालियर के तिघरा बांध के गेट खोले जाने से नैरो गेज रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया, जिसकी वजह से रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है.

नैरो गेज रेलवे ट्रैक पर भरा पानी

By

Published : Sep 23, 2019, 9:33 PM IST

मुरैना।भारी बारिश के कारण नैरो गेज रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया है. रविवार की शाम से लगातार हो रही बारिश और ग्वालियर के तिघरा बांध के गेट खोले जाने की वजह से सांक नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे नैरो गेज लाइन कई जगब पानी में डूब गई है. फिलहाल ट्रेनों का परिचानल बंद करना पड़ा.

नैरो गेज रेलवे ट्रैक पर भरा पानी

जानकारी के अनुसार सुमावली, बानमोर स्टेशनों के बीच पड़ने वाली सांक नदी के पुल पर पानी रेलवे ट्रैक के ऊपर बह रहा है. कई स्थानों पर तो रेलवे लाइन के ऊपर 5 फुट तक पानी आ गया है. सोमवार की सुबह ग्वालियर से शिवपुर के लिए रवाना हुई डीआरसी ट्रेन को बानमोर स्टेशन से वापस कर दिया गया.

अधिकारियों का कहना है कि इन हालातों में ट्रेन का परिचालन करना खतरनाक हो सकता है, इसलिए इस ट्रैक पर सोमवार से ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. नदी का जलस्तर कम होने के बाद ट्रेनों को फिर से संचालित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details