मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते अंडर ब्रिज में भरा पानी, हादसे की आशंका

मुरैना नगर निगम की अनदेखी के चलते महादेव नाका स्थित अंडर ब्रिज दुर्दशा का शिकार हो रहा है. बीते पांच दिन से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से अंडर ब्रिज में पानी भरा हुआ है. राहगीर हर रोज हादसे का शिकार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है.

अंडरब्रिज में भरा पानी

By

Published : Oct 25, 2019, 3:42 AM IST

मुरैना। नगर निगम की अनदेखी से महादेव नाका स्थित अंडर ब्रिज दुर्दशा का शिकार हो रहा है. बीते 6 दिनों से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से अंडर ब्रिज में पानी भर रहा है. जिससे पैदल निकलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रामनगर क्षेत्र के पांच हजार से ज्यादा लोग जान जोखिम में डालकर रेल लाइन क्रॉस करते हैं लेकिन प्रशासन बेखबर बना हुआ है. शायद जिम्मेदार अधिकारियों को कोई अनहोनी होने का इंतजार है.

अंडरब्रिज में भरा पानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडर ब्रिज में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके चलते पानी भर रहा है. इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से कई बार कर चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं नगर निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता का कहना है कि ये रेलवे के अंतर्गत आता है इसके लिए रेलवे प्रशासन को पत्र लिखा है. अंडर ब्रिज का मेंटिनेंस जल्द ही कराया जाएगा.

फाटक बाहर क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि अंडर ब्रिज के ऊपर उत्तम पुरा रोड से गुजरी पाइपलाइन कई दिनों से डैमेज है. ऐसे में अंडरब्रिज की दीवारों से पानी का तेज रिसाव हो रहा है. जिसके चलते अंडर ब्रिज में पानी भर जाता है. अंडर ब्रिज में पानी भरने की वजह से बाइक सवारों का संतुलन बिगड़ जाता है और गिरकर चोटिल हो जाते हैं. फाटक बाहर रामनगर और बड़ोखर क्षेत्र के पांच हजार से अधिक लोग बाजार आते हैं, लेकिन इन दिनों अंडर ब्रिज में पानी भरा होने से ये लोग जान जोखिम उठाकर रेल की पटरिया पार कर बाजार जाते है.

बता दें कि रेल की पटरीयां पार करते समय पूर्व में कई लोग अपनी जान तक गवां चुके है. बावजूद इसके नगर निगम के अफसर अंडरब्रिज के मेंटेनेंस की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. एक माह से अंडरब्रिज में लगी हुई स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है. जिसके चलते अंधेरा अंडर ब्रिंज में अंधेरा रहता है इस दौरान बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details