मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोकपोल के बाद मतदान हुआ शुरू, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - लोकसभा चुनाव

मुरैना में मोकपोल के बाद मतदान शुरू हुआ. क्षेत्र में कुल 2 हजार 351 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

मोकपोल के बाद मतदान शुरू हुआ

By

Published : May 12, 2019, 12:21 PM IST

मुरैना। सुबह निर्धारित समय पर मोकपोल के बाद मतदान शुरू किया गया. मुरैना संसदीय क्षेत्र में 25 उम्मीदवारों के लिए 18 लाख 37 हजार 719 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर उनके भाग्य का फैसला करेंगे. मुरैना संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 351 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 9 लाख 90 हजार 117 पुरुष और 8 लाख 38 हजार 480 महिला मतदाता एवं 63 थर्ड जेंडर मतदाता है.

मोकपोल के बाद मतदान शुरू हुआ

मुरैना जिले में कॉल 9 हजार 59 सर्विस वोटर भी है जो देश के विभिन्न राज्यों में शासकीय सेवा में है. इसके अलावा देश से बाहर विभिन्न देशों में नौकरी करते हैं जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्विस वोट जारी किए हैं. मुरैना संसदीय क्षेत्र में 2 जिले श्योपुर और मुरैना आते हैं मुरैना जिले में 1702 मतदान केंद्र केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर 13 लाख 82 हजार 913 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे और श्योपुर जिले में 4 लाख 54हजार 806 मतदाता है. 237 बनरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्र 774 चिन्हित किये है जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details