मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CM शिवराज की सभा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, धक्का-मुक्की करते दिखे लोग

By

Published : Sep 13, 2020, 11:23 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 1:45 PM IST

मुरैना में उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा का आयोजन किया गया. सीएम की सभा में ना बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई, बल्कि हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे. आमसभा में जहां मंच पर बैठे कुछ बड़े नेता मास्क लगाए दिखे तो वहीं कई स्थानीय नेता बगैर मास्क के ही मंच पर बैठे दिखे.

Social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

मुरैना। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. हर दिन पूरे प्रदेश में एक हजार से दो हजार तक नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. अब तक मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 85 हजार 966 हो चुकी है. ऐसे में शासन-प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहने की अपील कर रहा है. हालांकि राजनेताओं के लिए शायद महामारी की रोकथाम के बजाए वोट अधिक मायने रखते हैं. यही वजह है कि कोविड 19 के नियमों को ताक पर रखकर सरकार उपचुनाव को देखते हुए लगातार सभा का आयोजन कर रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

उपचुनाव के मद्देनजर मुरैना के कैलारस में सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए थे.

सीएम की सभा में ना बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई, बल्कि हजारों संख्या में पहुंचे लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे. आम सभा में जहां मंच पर बैठे कुछ बड़े नेता मास्क लगाए दिखे तो वहीं कई स्थानीय नेता बगैर मास्क के ही मंच पर बैठे दिखे.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

वहीं आमसभा में सीएम और नेताओं को सुनने आए हजारों लोग बगैर मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां उड़ाते रहे. यहीं नहीं सभा में ज्यादा भीड़ होने की वजह से लोगों में धक्का-मुक्की भी होती दिखी दी.

इसके बावजूद ना तो प्रशासनिक अधिकारियों ने और ना ही मंच पर भाषण दे रहे नेताओं ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी. इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि हमारे राजनेता जनता और कोरोना जैसी महामारी से बचाव के प्रति कितने गंभीर हैं.

Last Updated : Sep 13, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details