मुरैना।मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी बैठक में रणनीति तय करने में लगी हुई हैं. उधर राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गाइडलाइन को फॉलो करने की सलाह दे रही है. लेकिन नेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग से ज्यादा चुनाव की चिंता है. ऐसी ही एक तस्वीर मुरैना में देखने को मिली. जहां कांग्रेस के उप चुनाव प्रभारी रामनिवास रावत की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.
मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर पूर्व मंत्री रामनिवास रावत को प्रभारी बनाया गया है. जिन्होंने चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया. लेकिन बैठक में रामनिवास रावत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भूल गए. इसके साथ ही कई नेता बिना मास्क के मीटिंग में दिखाई भी दिए. जिस पर अब कांग्रेस नेता सफाई दे रहे हैं. वहीं बीजेपी नेताओं ने प्रशासन से अपील की है कि इस तरह के मामलों में प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए.