मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: कांग्रेस की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, मास्क पहनना भी भूल गए नेताजी - कांग्रेस की बैठक में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन

कांग्रेस के उपचुनाव प्रभारी राम निवास रावत की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर पूर्व मंत्री रामनिवास रावत को प्रभारी बनाया गया है. जिन्होंने चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया. लेकिन बैठक में रामनिवास रावत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भूल गए.

Ramnivas Rawat present in the meeting
बैठक में मौजूद रामनिवास रावत

By

Published : Jun 13, 2020, 8:08 PM IST

मुरैना।मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी बैठक में रणनीति तय करने में लगी हुई हैं. उधर राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गाइडलाइन को फॉलो करने की सलाह दे रही है. लेकिन नेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग से ज्यादा चुनाव की चिंता है. ऐसी ही एक तस्वीर मुरैना में देखने को मिली. जहां कांग्रेस के उप चुनाव प्रभारी रामनिवास रावत की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.

मुरैना में सोशल डिस्टेंसिंग भूले जनप्रतिनिधि

मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर पूर्व मंत्री रामनिवास रावत को प्रभारी बनाया गया है. जिन्होंने चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया. लेकिन बैठक में रामनिवास रावत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भूल गए. इसके साथ ही कई नेता बिना मास्क के मीटिंग में दिखाई भी दिए. जिस पर अब कांग्रेस नेता सफाई दे रहे हैं. वहीं बीजेपी नेताओं ने प्रशासन से अपील की है कि इस तरह के मामलों में प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए.

दोनों पार्टी के नेता कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

मुरैना में होने वाले उप चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी तरफ से कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रही है. इसकी वजह है कि चाहे बीजेपी के नेता या कांग्रेस के नेता, वह मुरैना में लगातार दौरे कर रहे हैं.

इस क्रम में कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना के दौरे पर थे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव तो अब राम निवास रावत मुरैना में कार्यकातओं को जीत का मंत्र देने आए हैं. इसस पहले भी मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दौरे में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन देखने को नहीं मिला था. ठीक वैसे ही कांग्रेस नेताओं की मीटिंग के दौरान भी यही हाल बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details