मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया को ग्रामीणों ने गांव में घुसने से रोका, लगाए मुर्दाबाद के नारे - दंडोतिया को ग्रामीणों ने गांव में जाने से रोका

मुरैना पहुंचे राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में लोगों के विरोध का समाना करना पड़ा. लोगों को कहना है कि मंत्री क्षेत्र में कुछ आरोपियों को शह दे रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री को गांव में आने से रोका साथ ही मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

slogans against minister
मंत्री के विरोध में लगे नारे

By

Published : Aug 17, 2020, 3:04 AM IST

मुरैना। जैसे-जैसे उप-चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही बीजेपी में शामिल हुए मंत्री और विधायकों का विरोध लगातार देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया जब अपने विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे, लेकिन उनका गांव में आना ग्रामीणों को रास नहीं आया और उन्हें गांव के बाहर ही रोक दिया.

गांव वालों का आरोप है कि मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने गांव के कुछ आरोपियों की मदद कर रहे हैं. यही वजह है कि जब मंत्री गिराज दंडोतिया गांव में पहुंचे तो गांव वालों ने मंत्री को रोककर मुर्दाबाद के नारे लगाए.

इसलिए नाराज ग्रामीण

दिमनी विधानसभा क्षेत्र के दतहरा गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया, इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए. विवाद के बाद गांव के एक पक्ष ने मंत्री गिर्राज दंडोतिया को मदद की गुहार लगाई उन्हें फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं गांव के दूसरे पक्ष की मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने मदद की. यही वजह है कि गांव के एक पक्ष ने मंत्री गिर्राज दंडोतिया पर द्वेषपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया है.

उनका आरोप है कि मंत्री ने उनकी मदद कर मामला दर्ज कराया है. मंत्री अपने लोगों का समर्थन कर रहे हैं और आरोपियों का साथ दे रहे हैं. हालांकि उसके बाद मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और उसके बाद ग्रामीणों की बात को सुना तब जाकर मंत्री की बात से गांव वाले संतुष्ट हुए और जिंदाबाद के नारे लगा दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details