मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राशन नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान, खाद्य विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - जौरा तहसील मुरैना

मुरैना जिले के जौरा तहसील के तिदोखर गांव में कुछ ग्रामीणों को पिछले पांच महीनों से राशन नहीं मिला है. जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द राशन दिलाया जाए.

morena news
मुरैना न्यूज

By

Published : Sep 24, 2020, 12:31 PM IST

मुरैना।जिले के जौरा तहसील में कुछ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को पिछले कुछ महीनों से राशन न दिए जाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि वे लगातार खाद्य विभाग के अधिकारियों से राशन दिए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. जबकि इस कई दिनों तक धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं.

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन

मामला जौरा तहसील की तिदोखर गांव का है, ग्रामीणों का आरोप है कि स्व सहायता समूह का संचालक उनसे खाद्यान्न देने से पहले मशीन पर अंगूठा लगवा लेता है और बगैर खाद्यान्न वितरित किए ही उन्हें भगा देता है. शिकायत करने वाले ग्रामीणों में अधिकतर लोग अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं. राशन दिए जाने के लिए ग्रामीणों ने एक बार फिर अनुविभागीय अधिकारियों से गुहार लगायी है.

ग्रामीण अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर पिछले कई दिनों तक धरना आंदोलन भी कर चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आंदोलन के दौरान उन्हें अनुविभागीय अधिकारी सहित खाद्य निरीक्षक दुबे ने समूह संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. बावजूद इसके समूह संचालक अपने राजनैतिक रसूख के बलबूते अभी भी गरीबों के हक का राशन हड़प रहा है. ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द उनके हक का राशन दिलाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details