मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी. बीती रात मुकुंदा गांव में भी चोरों ने 3 ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी कर लिया, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया, जिसके बाद कार से आए चोर घबरा कर भागने लगे. इसी दौरान एक नाले में कार गिर गई. ग्रामीणों ने एक चोर को तो पकड़ लिया, लेकिन बाकी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस मामले में किसी भी चोर को नहीं पकड़े जाने की बात कह रही है, तो वहीं ग्रामीणों द्वारा एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले करने की बात सामने आ रही है.
तेल चोर सक्रिय
दरअसल, मुकुंदा गांव में बीती रात करीब 3 बजे कार से आए चोर ट्रांसफार्मरों को काटकर उसमें से ऑयल चुरा रहे थे, क्योंकि रात के समय गांव में बिजली नहीं थी. इस दौरान कुछ ग्रामीण जगे हुए थे. उन्होंने गांव के बाहर सड़क पर एक कार खड़ी हुई देखी. मौके पर जाकर देखा, तो कुछ लोग ट्रांसफार्मर को काटकर ऑयल निकाल रहे थे, जिस पर ग्रामीणों ने चोरों को घेर लिया.
मुरैना में दो ऑयल मिल पर GST की टीम ने मारा छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज