मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल नदी के नगरा घाट से रेत के खनन का वीडियो वायरल

चंबल नदी किनारों से नगरा घाट और भदावली घाट से हर रोज 500 से ज्यादा टैक्टर ट्रॉली चंबल का रेत का अवैध तरीके से माफिया द्वारा निकाला जाता है. नगरा घाट से अवैध उत्खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर पुलिस अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

excavation
खनन

By

Published : Jun 11, 2021, 10:05 PM IST

मुरैना। चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन को लेकर प्रशानिक गलियारों में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. इसका असर नगरा थाना क्षेत्र में चंबल के नगरा घाट पर हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर नहीं दिखाई दे रहा है. चंबल नदी किनारों से नगरा घाट और भदावली घाट से हर रोज 500 से ज्यादा टैक्टर ट्रॉली चंबल का रेत का अवैध तरीके से माफिया द्वारा निकाला जाता है. नगरा घाट से अवैध उत्खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर पुलिस अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.

चंबल रेत उत्खनन का वीडियो वायरल
वन विभाग की महिला एसडीओ द्वारा लगातार रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एक दिन पहले कार्रवाई के दौरान देवगढ़ थाना क्षेत्र में 100 से अधिक रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर रेत से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली छीनकर ले गए. खबर मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है.

वीडियो हो रहा वायरल
नगरा थाना क्षेत्र के चंबल नदी के नगरा घाट से माफियाओं द्वारा चंबल रेत का उत्खनन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो एक दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में चंबल का रेत भर रहे हैं. जब ये वीडियो बनाया जा रहा था, तब रेत माफिया पैसे देने के बात कह रहे हैं, जो वीडियो में सुनाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी रायसिंह नरवरिया का कहना है कि रेत रोकने का काम पुलिस का नहीं है, लेकिन खनिज विभाग, वन विभाग और राजस्व विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी.

विदिशा में खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई

रेत माफिया इन घाटों पर है सक्रिय
आपको बता दें कि चंबल नदी के भदावली, नगरा, डोंडरी, दोहर्रा, लालपुरा, कोंथर, सींगपुरा, सायपुरा, सिलावली, साहपुरा, पीपरीपूठ और रजौधा से लेकर भिंड जिले के उसेतगढ़, चौमो, बंजरिया, अहिरोली आदि गांवों के रेत माफिया सक्रिय हैं. अवैध रेत के यह ट्रैक्टर-ट्रॉली नगरा थाने के सामने होकर गुजर रहे हैं. इस कारण नगरा, भदावली घाट से हो रहे अवैध रेत उत्खनन में पुलिस की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध लग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details