मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता के कार्यक्रम में अश्लील डांस, भाजपा ने बताई कांग्रेस की साजिश - morena viral video

मुरैना जिले में भाजपा के पूर्व विधायक ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें एक युवती से अश्लील डांस कराया गया. इस दौरान लोगों ने युवती पर नोटों की बारिश भी की. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

BJP told the Congress conspiracy to make the video viral.
बीजेपी ने बताया वीडियो वायरल करना कांग्रेस की साजिश

By

Published : Mar 17, 2021, 3:57 PM IST

मुरैना। जिले में भाजपा नेताओं को लेकर हर रोज नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं. ताजा मामला भाजपा के जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक रघुराज कंषाना से जुड़ा है. दरअसल कंषाना एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गए थे. वहां जमकर अश्लील डांस हुआ. यहां तक कि डांस करने वाली लड़की के ऊपर लोगों ने पैसे भी उड़ाए. इस तरह के कार्यक्रम में किसी राजनेता का होना कई सवाल खड़े करता है. यही वजह है कि इस समय यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि बीजेपी नेता इसे पुराना वीडियो बताते हुए कांग्रेस की साजिश करार दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता इस वीडियो पर जमकर चुटकी ले रहे हैं.

बीजेपी ने बताया वीडियो वायरल करना कांग्रेस की साजिश

पंचायत राज के कार्यक्रम में हुआ अश्लील डांस, कमलनाथ सरकार के दो मंत्री हुए थे शामिल

  • वीडियो वायरल करना कांग्रेस की साजिश

सोशल मीडिया पर अश्लील डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंच पर एक लड़की अश्लील डांस करती नजर आ रही है. जिस पर मंच पर आये लड़को ने पैसे भी लुटाए. वहीं मंच पर पीछे लगे बेनर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और पूर्व विधायक रघुराज कंषाना के नाम लिखे हुए हैं. जिस वजह से यह वीडियो ज्यादा वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही किया था. दूसरी तरफ भाजपा नेता इसे कांग्रेस की साजिश बता रहे हैं. उनके अनुसार वीडियो में पोस्टर के अलावा कहीं भी नेता दिखाई नहीं दे रहे हैं. ऐसे में कैसे कहा जा सकता है कि नेता वहां मौजूद थे. मामले में बीजेपी नेताओं ने वीडियो की जांच कराने की बात कही है. खैर वीडियों अभी का हो या पहले का देश के किसी भी नेता को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना समाज में गलत संदेश देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details