मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब बनाने वाले केमिकल से भरे 11 ड्रम के साथ वाहन जब्त, आरोपी फरार

मुरैना में शराब माफिया नई-नई स्कीम ढूंढ कर अवैध शराब को खपाने में में लगे हुए हैं. ऐसे ही एक मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अम्बाह बायपास तिराहे से 11 ड्रम ओपी शराब बनाने वाले केमिकल से भरे एक वाहन को जब्त किया है.

liquor Mafia in Morena
मुरैना में शराब माफिया

By

Published : Jun 14, 2020, 5:16 PM IST

मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अम्बाह बायपास तिराहे से 11 ड्रम शराब बनाने वाला केमिकल से भरे एक वाहन को जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई ओपी की कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है. वहीं पकड़े गए वाहन और जब्त की गई ओपी से भरी कैन की कीमत 8 लाख रूपए है.

खास बात ये है कि पकड़ा गया वाहन पार्सल वाहन है. ओपी से भरे वाहन को पकड़ने के दौरान आरोपी भागने में सफल हो गए. जिसके चलते पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मुरैना जिले में शराब माफिया नई नई स्कीम ढूंढ कर अवैध शराब को खपाने में में लगे हुए हैं. चाहे दूध की टंकी में रखकर हो या फिर कोरियर वाहन में रखकर, अवैध शराब की बिक्री करने में लगे हुए हैं. शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिले भर के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं.

इसी क्रम में सिविल लाइन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन जो कि डाक पार्सल का वाहन है उसमें शराब बनाने वाला केमिकल ओपी के ड्रम है. वो वाहन कैलारस जौरा रोड से होते हुए अम्बाह बायपास तिराहे की ओर जा रहा है.

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने वाहन का पीछा किया. पुलिस के पीछा करते ही आरोपी अम्बाह बायपास तिराहे पर वाहन छोड़कर भाग गए. जब पकड़े गए वाहन को खोला गया तो उसके अंदर ओपी से भरे 11 ड्रम मिले. पुलिस ने ड्रमों को और वाहन को जब्त कर थाने में रखवा दिया है. पुलिस के मुताबिक जब्त ओपी की कीमत 8 लाख रूपए है. वहीं वाहन के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details