मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा, मंडी नहीं खुलने पर करेंगे आंदोलन - मंडी दुकानदार की मांग

मुरैना में मंडी बंद होने के चलते मंडी दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद मंडी दुकानदार और कांग्रेस नेता रिंकू मावई के नेतृत्व में कलेक्टर से सब्जी मंडी खोले जाने के लिए आवेदन दिया. रिंकू मावई के मुताबिक जब व्यापारियों के दबाव में जिला प्रशासन ने बाजार को खोले जाने का आदेश दिया है.

mandi shopkeepers meet collector
कलेक्टर से मिले मंडी व्यापारी

By

Published : Jul 30, 2020, 10:03 PM IST

मुरैना। मंडियों को बंद करने के निर्देश के चलते दत्तपुरा स्थित खैरीज सब्जी मंडी के 100 दुकानदार पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रिंकू मावई के नेतृत्व में देर शाम को कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर से मंडी को खोलने के लिए फरियाद की. कलेक्टर ने अभी सब्जी मंडी को बंद रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे सब्जी के दुकानदारों के लिए परेशानी और बढ़ गई है.

लोगों ने कलेक्टर से सब्जी मंडी खोले जाने के लिए आवेदन दिया. रिंकू मावई ने कहा, जब व्यापारियों के दबाव में जिला प्रशासन ने बाजार को खोले जाने का आदेश दिया है. तो सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ भेदभाव क्यों, अगर सब्जी मंडी को जल्द नहीं खोला गया तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

कलेक्टर प्रियंका दास ने सब्जी मंडी विक्रेताओं से आवेदन लेकर इस मामले में एक टीम गठित की है, जो मंडी जाकर निरीक्षण करेगी और रिपोर्ट आने के बाद सब्जी मंडी को खोले जाने का फैसला लिया जाएगा.

गौरतलब है कि 29 दिनों के बाद बाजार को खोलने की अनुमति मुरैना जिला प्रशासन ने दे दी. गुरुवार को सुबह 9 से 4 बजे तक बाजार को कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित किए गए नियमों का पालन करते हुए खोलने के आदेश जारी किए गए. बाजार खुलने से शहर में लोगों की चहल-पहल तो दिखाई दी, लेकिन जिला प्रशासन के आदेश में सब्जी मंडी, होटल, रेस्टोरेंट सहित कुछ दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details