मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कमलनाथ के बयान को पूरी नारी शक्ति का अपमान बताया है. वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा कश्मीर में धारा 370 बहाली पर दिए बयान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जवाब देने की मांग की है.
वीडी शर्मा ने डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आम सभा को संबोधित करते हुए, कमलनाथ के द्वारा दिए बयान पर कड़ा रुख अख्तियार किया है, और आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि 'भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी, अनुसूचित जाति वर्ग की महिला, हमारी बहन इमरती देवी को कमलनाथ ने आइटम कहकर संबोधित किया है. नव दुर्गा के दौरान जहां नारी की पूजा की जाती है, नारी को देवी का स्वरूप माना जाता है ऐसे वक्त में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कहकर अपमानित करना, केवल इमरती देवी का अपमान नहीं, बल्कि ग्वालियर चंबल अंचल की समूची महिला जाति को अपमानित करना है, इसलिए आम जनता से अपील करता हूं , कि 3 तारीख को होने वाले चुनाव में अंचल की अनुसूचित जाति वर्ग की बहन इमरती देवी के सम्मान में कमलनाथ को सबक सिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें.'