मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के बयान पर वीडी शर्मा की आपत्ति, कहा: पीसीसी चीफ ने किया नारी शक्ति का अपमान - पीसीसी चीफ

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने मुरैना दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है.

वीडी शर्मा
वीडी शर्मा

By

Published : Oct 18, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 8:16 PM IST

मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कमलनाथ के बयान को पूरी नारी शक्ति का अपमान बताया है. वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा कश्मीर में धारा 370 बहाली पर दिए बयान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जवाब देने की मांग की है.

वीडी शर्मा का बयान

वीडी शर्मा ने डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आम सभा को संबोधित करते हुए, कमलनाथ के द्वारा दिए बयान पर कड़ा रुख अख्तियार किया है, और आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि 'भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी, अनुसूचित जाति वर्ग की महिला, हमारी बहन इमरती देवी को कमलनाथ ने आइटम कहकर संबोधित किया है. नव दुर्गा के दौरान जहां नारी की पूजा की जाती है, नारी को देवी का स्वरूप माना जाता है ऐसे वक्त में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कहकर अपमानित करना, केवल इमरती देवी का अपमान नहीं, बल्कि ग्वालियर चंबल अंचल की समूची महिला जाति को अपमानित करना है, इसलिए आम जनता से अपील करता हूं , कि 3 तारीख को होने वाले चुनाव में अंचल की अनुसूचित जाति वर्ग की बहन इमरती देवी के सम्मान में कमलनाथ को सबक सिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें.'

ये भी पढ़ें-डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी

जाने क्या है पूरा मामला

ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, कि वो क्या आइटम हैं.'

Last Updated : Oct 18, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details