मुरैना। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इन दिनों नगर निगम चुनाव को लेकर मुरैना दौरा पर हैं. वीडी शर्मा चुनाव में बीजेपी की तैयारियों को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी. पार्टी ने चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह गुजरात में 63 फीसदी से बढ़कर 84 फीसदी सीटें जीती हैं, ठीक उसी तरह मध्यप्रदेश में भी जीत का रिकॉर्ड कायम किया जाएगा.
ममता दीदी के नाटक का होगा पर्दाफाश- कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सदैव सक्रिय रहता है. वह अन्य राजनीतिक दलों की तरह सिर्फ चुनाव के समय मैदान में नहीं आता. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है और पीड़ित लोगों की सेवा की. आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के साथ भाजपा कार्यकर्ता पूरे देश में कोरोना मुक्त भारत बनाने के लिए अभियान से जुड़कर काम कर रहे हैं और हर व्यक्ति को कोरोना की व्यक्ति पहुंचाने में न केवल सहयोग कर रहे हैं.
प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी- वीडी शर्मा अमृत योजना, शहीदों के याद करने और आजादी के मायने समझाने का अभियान है
वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरी साल भर शहीदों को याद करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भूतपूर्व निर्णय लिया है. इसी कड़ी में पूरे देश भर में हमारे कार्यकर्ता शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने और शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने जा रहे हैं, ताकि आजादी के मायने जन-जन तक पहुंचाया जा सके. शहीदों के बलिदान को याद किया जा सके.
विकास होगा चुनाव का मुख्य मुद्दा
आगामी नगरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विकास को एजेंडा बनाकर चुनाव लड़ेगी और वह ग्वालियर, भोपाल और इंदौर की तर्ज पर मुरैना भी विकसित हो इसके लिए मुरैना के भाजपा कार्यकर्ताओं जिले से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर एजेंडा बनाया जाएगा. उसे ही चुनाव में मतदाताओं के बीच ले जाएंगे.
भाजपा कार्यकर्ता सदैव रहता है सक्रिय
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हमेशा सक्रिय रहता है. वह कभी चुनाव को देखकर जनता के बीच नहीं जाता बल्कि किसी न किसी कार्यक्रम को लेकर जन सेवा में जुटा रहता है. कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी जनता की सेवा करने से लेकर वैक्सीनेशन के कार्य में जागरूकता लाने तक के काम में निरंतर बीजेपी का कार्यकर्ता लगा हुआ है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जीतेगी.