मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1975 की इमरजेंसी के लिए संजय गांधी और कमलनाथ जिम्मेदार: वीडी शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मंडल सम्मेलनों में शामिल होने के लिए मुरैना जिले पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, '1975 की इमरजेंसी के लिए संजय गांधी और कमलनाथ जिम्मेदार हैं, जो इंदिरा गांधी के साथ देश के विभाजन की योजना बना रहे थे.'

State President VD Sharma controversial statement
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का विवादित बयान

By

Published : Oct 10, 2020, 8:34 PM IST

मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जोरा, सुमावली और मुरैना विधानसभा क्षेत्र के मंडल सम्मेलनों में भाग लेने के लिए आए हुए थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, '1975 में संजय गांधी के साथ इमरजेंसी लगाने का काम कमलनाथ ने किया था. देश में इमरजेंसी के लिए कमलनाथ जिम्मेदार हैं, जो इंदिरा गांधी के साथ मिलकर देश के विभाजन की योजना बना रहे थे, और आज लोकतंत्र की हत्या करने की बात करते है.'

'1975 की इमरजेंसी के लिए संजय गांधी और कमलनाथ जिम्मेदार'
प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 22 विधायकों ने एक साथ कांग्रेस से त्याग पत्र देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था, जिन्होंने प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार बनाई थी. इसे लेकर लगातार कांग्रेस बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगा रही हैं. इस आरोप का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कमलनाथ को आड़े हाथों लिया और कहा कि, 'देश में इमरजेंसी लगाने की जो कहानी लिखी गई थी, वह संजय गांधी और कमलनाथ ने मिलकर की थी. कमलनाथ स्वयं देश में इमरजेंसी के लिए जिम्मेदार हैं और यह लोकतंत्र की हत्या करने की बात करते हैं. इन्होंने देश और लोकतंत्र दोनों का अपने हिसाब से सौदा हमेशा किया है.'

उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ इंदिरा गांधी के साथ मिलकर देश के विभाजन की योजना बना रहे थे. अब यह लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे हैं. लोकतंत्र बचाने और देश को सुरक्षित रखने संबंधी बात करने का कोई अधिकार नहीं है. इस देश के लोकतंत्र के सही हत्यारे तो कमलनाथ हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details