मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जोरा, सुमावली और मुरैना विधानसभा क्षेत्र के मंडल सम्मेलनों में भाग लेने के लिए आए हुए थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, '1975 में संजय गांधी के साथ इमरजेंसी लगाने का काम कमलनाथ ने किया था. देश में इमरजेंसी के लिए कमलनाथ जिम्मेदार हैं, जो इंदिरा गांधी के साथ मिलकर देश के विभाजन की योजना बना रहे थे, और आज लोकतंत्र की हत्या करने की बात करते है.'
1975 की इमरजेंसी के लिए संजय गांधी और कमलनाथ जिम्मेदार: वीडी शर्मा - Sanjay Gandhi
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मंडल सम्मेलनों में शामिल होने के लिए मुरैना जिले पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, '1975 की इमरजेंसी के लिए संजय गांधी और कमलनाथ जिम्मेदार हैं, जो इंदिरा गांधी के साथ देश के विभाजन की योजना बना रहे थे.'
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का विवादित बयान
उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ इंदिरा गांधी के साथ मिलकर देश के विभाजन की योजना बना रहे थे. अब यह लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे हैं. लोकतंत्र बचाने और देश को सुरक्षित रखने संबंधी बात करने का कोई अधिकार नहीं है. इस देश के लोकतंत्र के सही हत्यारे तो कमलनाथ हैं.'