मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Railway Station: पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया का पटरियों को पार करते हुए VIDEO VIRAL, बोले-मैं तो भीड़ हटाने गया था - Dandotia crossing railway tracks on foot

शनिवार रात पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए मुरैना रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ प्लेटफार्म नंबर 2 से कूदकर पैदल पटरियों को पार किया और कार्यकर्ताओं को जान जोखिम में डाल दी. हालांकि जब पूर्व मंत्री से पूछा तो उनका कहना है कि, वे भीड़ भगाने के लिए गए थे.

Morena Railway Station
पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया का पटरियों को पार करते हुए VIDEO VIRAL

By

Published : Apr 2, 2023, 6:09 PM IST

पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया का पटरियों को पार करते हुए VIDEO VIRAL

मुरैना।वैसे तो रेलवे की पटरियों को पैदल पार करना बड़ा गुनाह माना गया है. अगर कोई आम आदमी रेलवे स्टेशन पर पैदल पटरियों को क्रॉस करता हुआ नजर आ जाये, तो आरपीएफ के जवान मामला दर्ज कर उसकी जेब ढीली कर देते हैं. लेकिन जब रेलवे के इस नियम को कोई मंत्री या अन्य जनप्रतिनिधि तोड़ दे, तो उसके लिए रेलवे के कर्मचारी अपनी आंखें बंद कर लेते हैं. जी, हां ऐसा ही एक मामला बीती रात मुरैना रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला.

पूर्व मंत्री गिर्राज डंडोतिया का वीडियो वायरल: शनिवार रात को मुरैना रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने ले लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता खड़े हुए थे. वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने पूर्व मंत्री गिरिराज दंडोतिया भी स्टेशन आये हुए थे. जब वंदे भारत ट्रेन आई तो सभी लोगों ने स्वागत किया. ट्रेन जाने के बाद पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने शॉर्ट कट रास्ता चुना. इसलिए पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ ब्रिज से न जाते हुए सीधे रेल की पटरियों को लांघ कर दूसरे से तीसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए. इसी दौरान किसी ने पूर्व मंत्री का पटरियों को पार करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

VREAD MORE:

क्या कह गए मंत्रीजी:गिरिराज दंडोतिया का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वे अपने समर्थकों के साथ दूसरे प्लेटफॉर्म से कूदकर तीसरे प्लेटफॉर्म नंबर पर जाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जैसे ही लोगों की नजर में आया, शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कोई इसे रेलवे विभाग की कमजोरी बता रहा है, तो कोई इसे पूर्व मंत्री की दादागिरी बता रहा है. इस संबंध में पूर्व मंत्री गिर्राज डंडोतिया से चर्चा की गई, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि "वे ट्रेन के स्वागत के लिए पहुंचे थे, उस दौरान लोगों की भीड़ पटरियों पर थी, भीड़ हटाने के लिए वह पटरियों पर गए थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details