मुरैना।वैसे तो रेलवे की पटरियों को पैदल पार करना बड़ा गुनाह माना गया है. अगर कोई आम आदमी रेलवे स्टेशन पर पैदल पटरियों को क्रॉस करता हुआ नजर आ जाये, तो आरपीएफ के जवान मामला दर्ज कर उसकी जेब ढीली कर देते हैं. लेकिन जब रेलवे के इस नियम को कोई मंत्री या अन्य जनप्रतिनिधि तोड़ दे, तो उसके लिए रेलवे के कर्मचारी अपनी आंखें बंद कर लेते हैं. जी, हां ऐसा ही एक मामला बीती रात मुरैना रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला.
पूर्व मंत्री गिर्राज डंडोतिया का वीडियो वायरल: शनिवार रात को मुरैना रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने ले लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता खड़े हुए थे. वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने पूर्व मंत्री गिरिराज दंडोतिया भी स्टेशन आये हुए थे. जब वंदे भारत ट्रेन आई तो सभी लोगों ने स्वागत किया. ट्रेन जाने के बाद पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने शॉर्ट कट रास्ता चुना. इसलिए पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ ब्रिज से न जाते हुए सीधे रेल की पटरियों को लांघ कर दूसरे से तीसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए. इसी दौरान किसी ने पूर्व मंत्री का पटरियों को पार करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.