मुरैना। देशभर में आज से 4 दिन टीकाकरण उत्सव मनाया जाना है. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भी जोर-शोर से टीका उत्सव मनाया जा रहा है. मुरैना ज़िले में इन 4 दिनों में 40 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन टीका उत्सव से पहले ही मुरैना जिला अस्पताल सहित 38 वैक्सीनेशन सेंटरों पर गुरुवार से वैक्सीन खत्म हो चुकी है. जिसकी वजह से वैक्सीनेशन सेंटर शुक्रवार और शनिवार को पूरी तरह से बंद रहे। इधर टीकाकरण उत्सव की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए मुरैना जिले को ग्वालियर जिले से वैक्सीन के 5 हजार डोज उधार दिए गए हैं. जब मुरैना के डोज मिल जाएंगे तो मुरैना ज़िला प्रशासन को ग्वालियर के हिस्से के यह डोज वापस करने होंगे. इधर उधार ली गई वैक्सीन के आने के बाद ज़िले में फिर से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है.
ग्वालियर से वैक्सीन उधार लेकर शुरू हुआ टीका उत्सव
मुरैना में गुरुवार को वैक्सीन के डोज खत्म होने की वजह से बीच में ही वैक्सीनेशन का काम रोकना पड़ा था। वैक्सीनेशन के प्रभारी डॉ.अजय गोयल ने बताया कि शनिवार की रात उन्हें 5 हज़ार वैक्सीन की खेप मिल चुकी है. जिन्हें अब जिलेभर के सेंटरों पर भेजकर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में वैक्सीन करवाने आने वाले लोगों को छूट दी गई है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंच रहे हैं.