मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UPSC में मुरैना के दो छात्रों ने मारी बाजी, निधि पहले से IPS हैं, तो अनिल IRAS - UPSC 2019 Result

यूपीएससी 2019 का फाइनल रिजल्ट आ गया है. जिसमें मुरैना के दो छात्रों ने बाजी मारी है. निधि बंसल ने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 23वीं रैंक और अनिल कुमार राठौर ने 81वीं रैंक हांसिल की है.

Anil Kumar Rathore and Nidhi Bansal
अनिल कुमार राठौर और निधि बंसल

By

Published : Aug 4, 2020, 8:13 PM IST

मुरैना। यूपीएससी में इस बार मुरैना के दो छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उच्च रैंक प्राप्त की है. चयनित प्रतिभागियों में से एक इस समय झारखण्ड में आईपीएस अधिकारी हैं. वहीं दूसरे IRAS हैं. आज जैसे ही यूपीएससी 2019 का अंतिम रिजल्ट आया वैसे ही इन दोनों के घरों पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. कैलारस निवासी गिर्राज बंसल की बेटी निधि बंसल ने यूपीएससी की परीक्षा में 23 वीं रैंक प्राप्त की है. निधि वर्तमान में आईपीएस अधिकारी हैं और समय झारखण्ड में पदस्थ हैं.

निधि बंसल के यूपीएससी में चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है. पिता गिर्राज बंसल कैलारस कस्बे में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. आज जैसे ही निधि के आईएएस अधिकारी बनने का समाचार मिला वैसे ही उनके घर जश्न का माहौल बन गया. घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. निधि का सपना आईएएस अधिकारी बनने का था. यही वजह रही कि 2016 में आईपीएस बनने के बाद भी वो इससे संतुष्ट नहीं हुईं और उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी. पिछले साल यूपीएससी की परीक्षा में भी वो चयनित हुईं थीं, लेकिन उसमें भी उन्हें आईपीएस रैंक ही हासिल हो पाई थी. निधि ने हार न मानते हुए इस साल फिर परीक्षा दी और उनका आईएएस बनने का सपना इस बार साकार हुआ.

शहर के महावीर पुरा निवासी अनिल कुमार राठौर का चयन यूपीएससी में हुआ है. उन्होंने 81 वीं रैंक प्राप्त की है. अनिल का सपना भी आईएएस बनने का था. साल 2018 में यूपीएससी में 569 रैंक प्राप्त कर आईआरएजे (इंडियन रेलवे एकाउट सर्विस) में चयनित होने के बावजूद अनिल ने अपनी तैयारी जारी रखी और इस बार उसने अपना सपना साकार कर लिया. पढ़ाई में बचपन से ही तेज अनिल ने आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल ब्रांच से बीटेक किया है. छोटे भाई ने आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया है. पिता बदन सिंह फौज से रिटायर हुए हैं. आज जैसे ही यूपीएससी का परिणाम आया और घर पर अनिल के चयनित होने की सूचना मिली वैसे ही परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा. सभी ने अनिल को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details