मुरैना। जिले के नगर निगम के सभागार में साधारण सम्मेलन आयोजित किया गया था. नगर निगम के साधारण सम्मेलन में बीजेपी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया.पार्षदों के आरोप है कि, पशुपतिनाथ महादेव मेले में दुकान आवंटन के नाम पर 4 करोड़ का घोटाला किया गया है. यही नहीं भ्रष्टाचार के चलते झूला संचालकों से फिटनेट सर्टिफिकेट नहीं लिए गए है. जिसके चलते सैलानियों के लिए कभी भी मौत का सबब बन सकते हैं. (Allegations of bribery pashupatinath mahadev fair)
चोरी-छिपे किया गया मेले का शुभारंभःभाजपा के पार्षदों ने मेले में हुए भ्रष्टाचार को लेकर हंगामा मचाया और जमीन पर बैठकर नारेबाजी की. वहीं विधायक प्रतिनिधि ने 86 सफाई कर्मचारियों का पेमेंट रोककर उन्हें 31 दिसंबर तक काम पर लौटने अन्यथा एक जनवरी से हटाए जाने की बात पर हंगामा किया. इस सम्मेलन में विभिन्न्न मुद्दों पर चर्चा होनी थी, लेकिन बीजेपी पार्षदों ने पशुपतिनाथ महादेव मेले में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर हंगामा खड़ा कर दिया.नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष बदन सिंह यादव ने साधारण सम्मेलन के दौरान मेले में किए गए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पार्षदों को तवज्जो नहीं दी जा रही है. निगम के अधिकारियों द्वारा चोरी छिपे मेले का शुभारंभ कर दिया गया. किसी पार्षद को बुलाया नहीं गया, मेले के लिए जो टेंडर हुए थे उसमें लेनदन कर एक ही टेंडर खोला गया. (Secretly started the fair)