मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ससुर की अंत्येष्ठि में शामिल होने जा रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत - पति-पत्नी की मौके पर ही मौत

मुरैना के छोंदा में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. घटना में दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पीएम कर शवों को परिजनों को सौंप दिए है.

Single husband and wife died due to unknown vehicle collision
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

By

Published : Jan 13, 2020, 12:00 AM IST

मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नेशनल हाई-वे-3 स्थित टोल से आगे छोंदा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पति-पत्नी ससुर की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए बानमोर जा रहा थे. सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

ससुर की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए खेमचंद अपनी पत्नी सूरज बाई के साथ बाइक से बानमोर जा रहा था. जब वह मुरैना से निकलकर नेशनल हाइवे स्थित टोल टैक्स के आगे छोंदा पुल के पास मंदिर के सामने पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह पहुंचाया. जिसके बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details