मुरैना। गौ हत्या को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेस समर्थक मिर्ची बाबा पर सोमवार को मुरैना के नेशनल हाइवे पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बाबा ग्वालियर से मुरैना आ रहे थे और बैरियर चौराहे के पुल पार करते ही उनकी गाड़ी को कुछ अज्ञात लोगों ने रोका और मारपीट की. उनके शिष्यों की भी पिटाई कर दी गई. जिसमें एक शिष्य को गंभीर चोट आई है. मिर्ची बाबा ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई है.
फूट-फूट कर रोए मिर्ची बाबा
मिर्ची बाबा ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई है. मारपीट के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के आवास पर मिर्ची बाबा फूट-फूटकर रोए और रोते हुए बोले- मुरैना हाईवे पर गुंडों ने मेरी गाड़ी रोक ली. उसके बाद गुंडों ने मेरे ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. वहां कुछ लोगों ने बचा लिया. मेरे तीनों फोन ले गए. एक शिष्य की आंख फूट गई है. मैं गौ माता की लड़ाई लड़ता रहूंगा, केवल गौ माता की आवाज उठाने पर मेरे साथ गुंडों ने ऐसा किया है. बाबा का कहना था कि गुंडे कट्टे और रिवॉल्वर लेकर आए थे. मिर्ची बाबा रोते हुए बोले कि गौहत्या के खिलाफ मैं मरते दम तक लड़ाई लड़ूंगा.
सरकार तो निकम्मी है
अपनी आपबीती सुनाते-सुनाते मिर्ची बाबा ने प्रदेश की शिवराज सरकार को भी कोसा. उन्होंने कहा कि सरकार तो निकम्मी हो गई है. संतो के साथ गुंडे मारपीट कर रहे हैं. भाजपा की सरकार में संतो के साथ अभद्रता की जा रही है. अगर संत गौहत्या को लेकर आवाज उठाते हैं तो उनको मारा-पीटा जाता है, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है. मिर्ची बाबा ने आरोप लगाया कि मुरैना एसपी को जानकारी देने के बाद भी उन्होंने सुरक्षा के लिए पुलिस नहीं भेजी.