मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोचिंग संचालक पर अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, लोगों ने की जल्द कार्रवाई की मांग - तहसीलदार अजय शर्मा

कोचिंग संचालक को अज्ञात बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने के विरोध में लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध प्रदर्शन किया

कोचिंग संचालक पर जानलेवा हमला

By

Published : Sep 18, 2019, 4:57 PM IST

मुरैना। जिले के सबलगढ़ में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक कोचिंग संचालक को जान से मारने का मामला सामने आया है. जिसके विरोध में लोगों ने तहसील कार्यलय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा. जिसमें जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने की मांग करते हुए 5 दिनों तक कोचिंग और निजी स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है.

कोचिंग संचालक पर जानलेवा हमला
अज्ञात बदमाश ने सार्थक कोचिंग क्लास के संचालक मोहन पाठक पर जानलेवा हमला उस वक्त कर दिया जिस वक्त मोहन पाठक कोचिंग क्लास में छात्रों को पढ़ा रहे थे. उसी समय 4- 5 अज्ञात बदमाशों ने कोचिंग क्लास में मोहन पाठक पर लाठी, फरसा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटे आने के बाद मुरैना रेफर कर दिया गया. इस घटना से आक्रोशित सभी कोचिंग संचालकों द्वारा 5 दिन के लिए कोचिंग में बंद करने का निर्णय लिया गया एवं आज एडीएम मिश्रा एवं तहसीलदार अजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा. कोचिंग संचालकों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में बदमाशों को नहीं पकड़ा गया तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details