मुरैना। खुशी का माहौल...हल्दी की रस्म चल रही है... रिश्तेदारों के लिए कार्ड लिखे जा रहे हैं...बिल्कुल सही आप समझ रहे हैं...शादी की ही तैयारियां चल रही हैं....लेकिन ये शादी जरा हटकर है...इस शादी में निमंत्रण कार्ड के जरिये समाज को नेक संदेश दिया जा रहा है. मुरैना के रहने वाला हर्षाना और बोहरा परिवार ने शादी के कार्ड पर दहेज बंदी और शराब पीकर ना आने की अपील की है. इतना ही नहीं हर्षाना और बोहरा परिवार ने शादी समारोह के दौरान लोकतंत्र के महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा वोट की आहुति देने की भी अपील की है.
बदल रही है चंबल में सोच...शादी कार्ड में दिया नेक संदेश - invitation
मुरैना के रहने वाला हर्षाना और बोहरा परिवार ने शादी के कार्ड पर दहेज बंदी और शराब पीकर ना आने की अपील की है.
शादी कार्डसे दिया नेक संदेश
सीतू हर्षाना की शादी 16 अप्रैल को होने जा रही है. ये शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. परिवार के लोग दहेज के खिलाफ हैं...वो शगुन के तौर पर महज 1100 रुपए लेने की बात कह रहे हैं..संत हरिगिरि महाराज के आह्वान के बाद चंबल में लोगों की सोच बदल जरूर रही है.लिहाजा जो कदम हर्षाना और बोहरा परिवार ने उठाया है वो सराहनीय है और समाज को नई दिशा देने का काम किया है.