मुरैना। जिले में आए केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बानमौर क्षेत्र के ऐंती पर्वत स्थित शनि मंदिर सहित पड़ावली, मितावली और बटेष्वरा मंदिर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने शनि मंदिर पर शनिदेव महाराज की पूजा अर्चना की और मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना से जल्द निजात मिले, ऐसी प्रार्थना भी की. इसके साथ ही ऐतिहासिक इमारतोंं की जानकारी भी ली.
केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने पुरातत्व धरोहरों का किया भ्रमण, शनिदेव की पूजा - मुरैना न्यूज
मुरैना आए केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बानमौर क्षेत्र के ऐंती पर्वत स्थित शनि मंदिर सहित पड़ावली, मितावली और बटेष्वरा मंदिर का भ्रमण किया. इसके साथ ही ऐतिहासिक इमारतोंं की जानकारी भी ली.
केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल
पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पड़ावली मंदिर ,मितावली मंदिर और बटेश्वरा मंदिर का भ्रमण कर इन सभी इमारतोंं के जीर्णोद्वार कर इनको पर्यटन क्षेत्र बनाने की बात कही. जिससे कि चंबल में भी रोजगार के अवसर बनेंगे. केद्रीय मंत्री ने ये दौरा पूरी तरह से गुप्त रखा और मीडिया से दूरी भी बनाई.