मुरैना। आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे, जहां पर वह बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित रहेंगे. बैठक के दौरान आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, बीजेपी चुनावों को लेकर अभी से तैयारी कर रही है, जिसके लिए वीडी शर्मा पूरे प्रदेश में दौरा कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा ?
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सभी पार्टियों को चुनाव की तैयारी करनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा राजनीतिक दल है. इसलिए हमारे यहां प्रशिक्षण और संगठन की दृष्टि से हमेशा कुछ न कुछ कार्यक्रम चलते रहते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आज मुरैना इसलिए आ रहे हैं, ताकि नगरीय निकाय चुनाव को भाजपा प्रचंड बहुमत से जीते. वहीं उन्होंने कहा कि मीटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ वन टू वन चर्चा की जाएगी. जीत के लिए सुझाव लिए जाएंगे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को भी बताया जाएगा कि भाजपा में कोई क्राइटेरिया नहीं है. क्राइटेरिया चयन समिति के सदस्य तय करेंगे, लेकिन अभी तक कोई भी क्राइटेरिया नहीं रखा गया है.