मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IFFCO संस्था की किसान संगोष्ठी में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर - मुरैना न्यूज

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आ रहे हैं, इस दौरान वो तीन दिन से चल रहे नेत्र शिविर में पहुंचकर रोगियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही इफको संस्था द्वारा आयोजित किसान संगोष्ठी को संबोधित करेंगे.

Union Minister Tomar
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Feb 20, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 12:07 PM IST

मुरैना।केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरूवार को मुरैना का एक दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान तोमर जौरा तहसील के कृषि उपज मंडी प्रांगण में एक किसान संगोष्ठी को संबोधित करेंगे. वो यहां किसानों को आधुनिक तकनीकी के आधार पर कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए वैज्ञानिक आधार पर कृषि करने के लिए जानकारी उपलब्ध कराएंगे.

केंद्रीय मंत्री का एक दिवसीय दौरा
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर मुरैना में पांच दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने नेत्र परीक्षण का करवा का विशेषज्ञों की सलाह पर उचित उपचार लिया, इस दौरान 500 से ज्यादा मरीजों के नेत्र ऑपरेशन किए गए, जिनसे मिलकर केंद्रीय मंत्री उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी लेंगे. ये जानकारी बीजेपी के जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता ने दी है.
Last Updated : Feb 20, 2020, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details