मुरैना। चंबल अंचल से बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है, वहीं कांग्रेस ने इस यात्रा को भ्रष्टाचार की यात्रा करार दिया है, इसे लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री मंत्री एसपी सिंह बघेल ने विपक्ष पर पलटवार किया है, साथ दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है.
केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल एसपी सिंह बघेल का दिग्विजय सिंह पर निशाना
मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश दिग्विजय सिंह को गंभीरता से नहीं लेता है, वह सिर्फ Twitter मैन बन कर रह रहे गये हैं, आप देख रहे हैं कि जगह-जगह लोग स्वागत कर रहे हैं, और इस यात्रा के जरिए हम केंद्र की लाभकारी नीतियों को जनता के बीच में ला रहे हैं-एसपी सिंह बघेल
यूपी चुनाव और ओबीसी आरक्षण पर बोले बघेल
इसके साथ ही जब केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल से पूछा गया कि आगामी समय में क्या उत्तर प्रदेश में चुनाव सीएम योगी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा, तो उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी के हाईकमान लेते हैं, यह सब पार्टी संगठन तय करता है, ओबीसी आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि में मोदी जी का आभार प्रकट करना चाहूंगा कि उन्होंने बैकवर्ड कमिशन को संवैधानिक दर्जा दिया.
'हमारी विदेश नीति में कोई परिवर्तन नहीं'
अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री बघेल ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है, हमारी विदेश नीति में कोई परिवर्तन नहीं है, नागरिक संशोधन बिल में जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जो माइनॉरिटी थी, वो अगर भारत में नागरिकता की सदस्यता लेना चाहें, तो उनके लिए रास्ते खुले हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस के खोदे गड्डों को बैलेंस कर रही मोदी सरकार
बता दें कि इस समय केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ग्वालियर चंबल अंचल में जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर निकले हैं, जिनका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है, इसके साथ ही वह आज देर रात तक राजस्थान के धौलपुर जिले के लिए रवाना हो जाएंगे.