मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुनिया में भारत की स्थिति संतोष जनक, कोरोना महामारी पर केंद्रीय मंत्री का बयान - कोविड 19 ट्रैकर

कोरोना वायरस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन सभी ने गंभीरता से जिम्मेदारी निभाई है, यही वजह है कि पूरी दुनिया के परिदृश्य में देंखे तो हिंदुस्तान की स्थिति पर संतोष व्यक्त कर सकते हैं.

Union Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : May 24, 2020, 9:42 AM IST

Updated : May 24, 2020, 11:26 AM IST

मुरैना। केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे, जहां उन्होंने दुनिया में फैली महामारी कोरोना वायरस को लेकर कहा कि इस संक्रमण को सरकार और जिला प्रशासन सभी ने गंभीरता से लिया है. पूरी दुनिया के परिदृश्य में देंखे तो हिंदुस्तान की स्थिति पर हम संतोष व्यक्त कर सकते हैं.

कोरोना पर केंद्रीय मंत्री का बयान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके पीछे का कारण ये है कि सरकार ने समय रहते ठोस कदम उठाया, लेकिन लॉकडाउन को ज्यादा समय हो गया है और प्रवासी मजदूरों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने दिया जा रहा है तो इससे संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. लेकिन जिला प्रशासन और हेल्थ वर्कर लगातर लोगों की स्क्रीनिंग और क्वारेंटाइन कर रहे हैं, इसमें बहुत चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

महामारी का संकट है, इसलिए असुविधा होना लाजिमी है, हम सभी को असुविधा से लड़ने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने की जरूरत है. कोरोना से लड़ने की ताकत देश की जनता में है. वो ताकत देश की जनता ने दिखाई भी है और हम जरूर इससे निजात पाएंगे.

Last Updated : May 24, 2020, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details